Madhya Pradesh

छिंदवाड़ाः राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का जिले में हुआ शुभारंभ

छिंदवाड़ाः राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का जिले में हुआ शुभारंभ

– खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने सांसद की टीम और प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने भी खेले रस्साकसी एवं कबड्डी जैसे मनोरंजक खेल

छिन्दवाडा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर जिले में 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय से लेकर सभी विकासखंडों में किया गया।

जिला स्तर पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ सांसद विवेक बंटी साहू, महापौर विक्रम1 अहके और कलेक्टर सिंह ने स्थानीय ओलंपिक स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके बाद एक घंटा खेल मैदान में कार्यक्रम के अंतर्गत रस्साकसी तथा 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू, महापौर विक्रम अहके व कलेक्टर के साथ ही सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एडीएम धीरेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, अंकुर शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

छिंदवाड़ा सांसद साहू ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को शपथ दिलाई। उन्होंने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की और जानकारी दी कि आज से सांसद खेल महोत्सव के पंजीयन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। यह महोत्सव 25 दिसंबर तक आयोजित होगा। खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितंबर निर्धारित की गई है, जिसके उपरांत 21 सितंबर से प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, स्थानीय एवं पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करना और युवाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है।

इसी दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सांसद की टीम और प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम के बीच रस्साकसी एवं कबड्डी जैसे मनोरंजक खेल भी खेले गए। दोपहर में बालक एवं बालिका वर्ग के कबड्डी मुकाबलों में 12 टीमों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को शाम 4:00 बजे समापन कार्यक्रम में सांसद साहू एवं कलेक्टर सिंह ने शील्ड, मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश चौरसिया तथा आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी के.के.चौरसिया ने किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top