
नैनीताल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यपालक अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी के दिशा-निर्देशन में शुक्रवार को उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा,चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल के सचिवों को विधिक सेवा एवं शासकीय कार्य के लिए 1-1 यानी कुल 6 नये वाहन उपलब्ध कराये गये।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र,न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति आलोक महरा व न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय ने संयुक्त रूप से वाहनों का प्रस्थान कराया।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि इन वाहनों से राज्य में निःशुल्क कानूनी सहायता सेवाओं की पहुंच को और सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल न्याय सभी तक पहुँचाने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के महानिबन्धक योगेश कुमार गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी व उप सचिव अभिषेक कुमार श्रीवास्तव सहित प्राधिकरण व उच्च न्यायालय के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
