सोनीपत, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में थाना बहालगढ़ पुलिस ने हथियार के बल पर मोटरसाइकिल
लूट की वारदात में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
आरोपी अनुज गांव रोहणा, जिला सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट
पर हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मामला 28 फरवरी 2024 का है। पीड़ित प्रवीन निवासी शामली, उत्तर
प्रदेश ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से ससुराल से लौटते समय गांव जाजल
के पास पहुंचा। तभी दो युवक पिस्तौल लहराते हुए सामने आ गए और उसे रोककर नीचे उतार
दिया। पास ही खड़ी एक अन्य मोटरसाइकिल से तीसरा युवक भी शामिल हो गया। तीनों युवक उसकी
मोटरसाइकिल लेकर झुंडपुर की ओर फरार हो गए।
घटना के आधार पर थाना बहालगढ़ में मामला
दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने पहले ही घटना में संलिप्त दो आरोपियों
पदम उर्फ राजा और शुभम उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया था। जांच को आगे बढ़ाते हुए सहायक
उप निरीक्षक अनिल की टीम ने तीसरे आरोपी अनुज को भी दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि
अन्य सुरागों के आधार पर वारदात से जुड़े पहलुओं की पड़ताल जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
