
ग्वालियर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर शुक्रवार को डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी की मौजूदगी में आरोन सोसायटी में किसानों को खाद का वितरण किया गया।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन के प्रावधानों के अनुरूप किसानों को खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाए और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने – अपने क्षेत्र में किसानों को खाद की उपलब्धता के लिये वितरण व्यवस्था पर निगरानी रखें।
(Udaipur Kiran) तोमर
