Madhya Pradesh

रायसेनः भारत निर्वाचन आयोग के दल ने भोजपुर विधानसभा में मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण

रायसेनः भारत निर्वाचन आयोग के दल ने भोजपुर विधानसभा में मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण

रायसेन, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के दल ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान रायसेन जिले के विधानसभा क्रमांक-141 भोजपुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया। दल द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक-100 तथा 101 बरखेड़ा पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर से मतदान केन्द्र में दर्ज मतदाताओं की संख्या की जानकारी लेते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने की कार्यवाही के बारे में विस्तार से चर्चा की। भारत निर्वाचन आयोग के दल को भोजपुर विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के संबंध में अवगत कराया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top