Jammu & Kashmir

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने विजयपुर में देवक पुल का किया दौरा, बाढ़ से हुए नुकसान पर जताई चिंता

जम्मू,, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

हाल ही में आई बाढ़ के चलते साम्बा जिले के विजयपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पास जम्मू–पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने देवक पुल का एक पिलर बैठ जाने से पुल को भारी नुकसान पहुँचा है। इसी सिलसिले में आज जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया।

इस दौरान नेशनल हाईवे अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि पुल की मरम्मत और बहाली जल्द हो सके।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि कठुआ से लेकर जम्मू तक या आसपास के पुलों को बाढ़ से नुकसान पहुँचना बेहद चिंता का विषय है और इस पर सरकार गंभीरता से नज़र बनाए हुए है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत कई जिलों के उपायुक्तों को 10-10 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं ताकि प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top