जम्मू,, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजौरी जिले में एक जवान की ट्रेनिंग के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया।
जानकारी के अनुसार जवान करण कुमार सरोल कैंप, केरी में ट्रेनिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया।
सुबह आयोजित अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, परिजन, सेना के अधिकारी व जवान तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान भावुक दृश्य देखने को मिले जब लोगों ने अपने जांबाज़ सपूत को अंतिम विदाई दी।
मौके पर मौजूद सेना के अधिकारियों ने कहा कि राइफलमैन करण कुमार की निष्ठा और सेवा हमेशा याद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा देश और सेना परिवार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
