Jammu & Kashmir

कठुआ-माधोपुर रेल लाइन पर पुल खराब, जम्मू मंडल की कई ट्रेनें रद्द

जम्मू,, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

कठुआ-माधोपुर डाउन लाइन पर पुल संख्या-17 में गड़बड़ी आने से रेलवे ने जम्मू मंडल में रेल यातायात को रोक दिया है। इस वजह से 30 और 31 अगस्त को दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते से ही समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेट) या शुरू (शॉर्ट ओरिजिनेट) किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर लें।

अप लाइन की रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें

नई दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी (12425), शालीमार मालानी एक्सप्रेस (14661), बीकानेर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (14803), अजमेर-जम्मू पूजा एक्सप्रेस (12413), पटना-जम्मू आर्चना एक्सप्रेस (12355), साबरमती-जम्मू तवी एक्सप्रेस (19223), मुंबई बांद्रा विवेक एक्सप्रेस (19027), कोलकाता-जम्मू एक्सप्रेस (13151), पुणे-जम्मू एक्सप्रेस (11077), हावड़ा-जम्मू हिमगिरी एक्सप्रेस (12331), अहमदाबाद-जम्मू मेल (20433), कोटा-सांवधानीक वीकली (19803), मालवा एक्सप्रेस (12919), श्री शक्ति एक्सप्रेस (22461), उत्तर संपर्क क्रांति (12445), हेमकुंट एक्सप्रेस (14609), सरस्वोदया एक्सप्रेस (12473, छक्स्ै तक) सहित 25 से अधिक ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं।

शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें

वाराणसी-जम्मू एक्सप्रेस (12237) को अंबाला तक ही चलाया गया है। संबलपुर-जम्मू एक्सप्रेस (18309) को अमृतसर तक सीमित किया गया है। सरवोदय एक्सप्रेस (12473) को नई दिल्ली तक ही चलाया गया। वहीं जम्मू से बनारस जाने वाली 12238 एक्सप्रेस अब अंबाला से शुरू होगी, और टाटानगर एक्सप्रेस (18102) को अमृतसर से शुरू किया जाएगा।

डाउन लाइन में प्रभावित ट्रेनें

जम्मू से चलने वाली कई ट्रेनें जैसे जम्मू-बीकानेर एक्सप्रेस (14804), जम्मू-नई दिल्ली राजधानी (12426), शालीमार मालानी एक्सप्रेस (14662), जम्मू-पुणे जेहलम एक्सप्रेस (11078), जम्मू-कोलकाता एक्सप्रेस (13152), जम्मू-दुरंतो एक्सप्रेस (12266), जम्मू-गोरखपुर एक्सप्रेस (12588) तथा श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली वंदे भारत, श्री शक्ति एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस सहित करीब 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

ट्रेनों के अचानक रद्द होने से जम्मू, कटरा, कठुआ और आसपास के क्षेत्रों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। त्योहार और छुट्टियों के मौसम में यात्रियों की भीड़ अधिक होने के कारण हालात और बिगड़े हैं। रेलवे ने फिलहाल पुल की मरम्मत शुरू कर दी है और कहा है कि जल्द ही यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top