RAJASTHAN

राष्ट्र निर्माण की चुनौतियों से निपटने में जन सहयोग जरूरी: सेठ

jodhpur

जोधपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिणी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने कहा कि आधुनिक युद्ध और राष्ट्र निर्माण की चुनौतियों से निपटने में सैन्य व नागरिक सहयोग की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की सम्मिलित शक्ति ही सुरक्षा चुनौतियों का समाधान और नवाचार-आधारित रणनीतियों का निर्माण संभव बना सकती है। वह आज जोधपुर में आयोजित पहली दक्षिणी कमान क्षेत्रीय सेना (टीए) सैन्य-नागरिक समन्वय संगोष्ठी 2025 को संबोधित कर रहे थे।

अपने संबोधन में सेना कमांडर ने कहा कि सहयोग और दूरदृष्टि की भावना, सशस्त्र बलों, नागरिक समाज और उद्योग जगत के तालमेल से राष्ट्र की शक्ति, सुगमता और प्रगति के लिए स्थायी ढांचे निर्मित किए जा सकते हैं। दिनभर चली संगोष्ठी में विशेषज्ञ वक्ताओं ने बदलते युद्ध स्वरूप, प्रौद्योगिकी के एकीकरण और भविष्य की सुरक्षा अवधारणाओं पर विचार प्रस्तुत किए। सहभागी सत्रों, विचार कार्यशालाओं और क्षेत्रीय दौरों के माध्यम से प्रतिनिधियों को विचार-विमर्श और व्यावहारिक रणनीतियां विकसित करने का अवसर मिला। यह संगोष्ठी अपनी तरह की पहली पहल थी, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों, शिक्षा जगत, उद्योग क्षेत्र और प्रमुख विचारकों को एक साझा मंच पर लाकर सैन्य-नागरिक सहयोग को और मजबूत करना था, ताकि राष्ट्र को अधिक सुरक्षित, सशक्त और लचीला बनाया जा सके। कार्यक्रम का समापन भारतीय सेना की इस प्रतिबद्धता के साथ हुआ कि वह सैन्य और नागरिक समाज के बीच मजबूत सेतु बनेगी और राष्ट्र की सुरक्षा एवं विकास के साझा उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top