
पन्ना, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रैपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम बम्होरी में उल्टी दस्त के प्रकोप से 2 दिन में 5 की लोगों की मौत से दहशत फैल गई है। मृतकों में सेवक (32), राधाबाई (30), कंछेदी (45), मंसो (16) और मुन्नीबाई (60) बताए गए हैं। अचानक आई आफत से पूरे गांव में दहशत कायम है।
बताया गया है कि विगत 7 दिनों से लगातार गांव के लोग बीमार पड़ रहे थे, लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। वर्तमान में आधा सैकड़ा से अधिक लोग बीमार बताए जा रहे हैं। 2 दिनों के अंदर 5 मौतों के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बम्होरी पहुंची। सीएमएचओ डॉ. राजेश तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और घर-घर सैंपल करवा कर बीमार व्यक्तियों को चिन्हित कर दवाइयां उपलब्ध कराईं जा रही हैं।
ग्रामवासियों का कहना है कि वह सप्ताह भर से बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिससे 5 लोगों को जान गंवानी पड़ी। फिलहाल टीम गांव में डेरा डाले हुए है और बीमारी को रोकने के लिए जांच और उपचार में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
