RAJASTHAN

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बीएसएफ जवान को अर्पित की श्रद्धांजलि

jodhpur

जोधपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री ने यहां जोधपुर एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के जवान रमेश पोपावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर शहीद को पुष्प अर्पित किए और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया व शहीद की शहादत को नमन किया।

इसके बाद जोधपुर जिले के बोयल गांव के रहने वाले रमेश पोपावत के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव के लिए रवाना किया। गांव में उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। यहां पर सांसी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और रमेश पोपावत अमर रहे का उद्घोष किया। सभी ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पाली सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने भी शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top