Assam

प्रधानमंत्री ने जापान में अरुणाचल की ‘गालो’ परंपरा का प्रदर्शन किया, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

जापान दौरे के दौरान अरुणाचल प्रदेश की 'गालो' जनजाति के पारंपरिक 'तुकोक' परिधान पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

इटानगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जापान की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की ‘गालो’ जनजाति के पारंपरिक ‘तुकोक’ परिधान पहनकर राज्य की सांस्कृतिक विरासत की ओर ध्यान आकर्षित किया। ‘तुकोक’ नामक यह परिधान अपनी उत्कृष्ट और नाजुक शिल्पकला और गहरे सांस्कृतिक प्रतीक के लिए जाना जाता है।

जापान में ‘तुकोक’ पहने प्रधानमंत्री की चार तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपलोड करते हुए, मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्हाेंने कहा कि एक बार फिर, प्रधानमंत्री ने विश्व मंच पर अरुणाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करके हमें गौरवान्वित किया है।

उन्होंने इस प्रदर्शन को वोकल फॉर लोकल अभियान की सच्ची भावना बताया और राज्य की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।———————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top