
बेतिया, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
बेतिया की सड़कों पर शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक विशाल रोड शो निकला, जिसे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन की ताकत का प्रदर्शन माना जा रहा है।
रोड शो शहर के हारिवाटिका चौक से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों, जैसे मुहर्रम चौक,इमली चौक को पार करते हुए गोपालगंज की ओर अपनी यात्रा जारी रखी।राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक ही वाहन पर सवार थे और लगातार भीड़ का अभिवादन कर रहे थे।इस अपार भीड़ को देखकर बिहार के डबल इंजन सरकार की होश उड़ गए। लाखों की संख्या में लोग इनका अभिवादन कर रहे थे,साथ ही बिहार की सत्ता को बदलने कीआवाज बुलंद कर रहे थे।
इस लाखों की भीड़ में सभी विपक्षी दलों के वरीय नेता, कार्यकर्ता,सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे। इसमें लोग नारा लगा रहे थे वोट चोर गद्दी छोड़ो,प्रधानमंत्री मंत्री,गृह मंत्री गद्दी छोड़ो। चोरों की सरकार बैठी हुई है।बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी जैसे विभिन्न नारों से पूरा शहर गगन चूमभी नारों से गूंज उठा।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
