RAJASTHAN

राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया, प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह

jodhpur

जोधपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हॉकी लीजेंड मेजर ध्यानचंद के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्कूल-कॉलेजों सहित कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मंडोर तथा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बालोतरा के विद्यार्थियों के लिए खेल दिवस को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आज से शुरू हुई। इस आयोजन में चेस, केरम, टेबल टेनिस तथा 800 मीटर रेस आदि प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें छात्र-छात्राएं बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।

इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 800 मीटर रेस के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए खेलों को जीवन में अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का आधार बताया तथा छात्र-छात्राओं को खेलों के महत्व एवं मेजर ध्यानचंद के प्रेरणादायी जीवन से अवगत कराया गया।

800 मीटर रेस के प्रभारी अधिकारी दिनेश सुथार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्र यशवर्धन सिंह प्रथम रहे, इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्र हुकुम सिंह द्वितीय रहे तथा इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्र मुकेश तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं में इलेक्ट्रिकल विभाग की पूजा प्रथम रहीं, सिविल विभाग की दीक्षा द्वितीय रही तथा कंप्यूटर विभाग के छात्र मुकेश तृतीय स्थान पर रहे। इन विजेताओ को प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सेखाला स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुए कई कार्यक्रम

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सेखाला में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एथेलेटिक्स, क्रिकेट और खो -खो खेल के मैच हुए। इन खेलों के आयोजन के पश्चात विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में संस्था प्रधान डॉ. महेश चन्द्र शर्मा ने विद्यार्थियों को हाकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध खिलाडी मेजर ध्यानचंद के जीवन चरित्र पर विस्तृत चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को खेलों से होने वाले उनके सर्वांगीण विकास, सामाजिक समरसता, सद्भावना, सेवा और समर्पण के गुणों के विकास पर चर्चा की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बताया कि विजेता खिलाडिय़ों को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक कल्पित करण, मनीष विश्नोई, नरेंद्र सिंह, सुमन जाट, धर्मा राम, स्वरूपा राम, भागीरथ प्रसाद, और सुभिता कुमारी ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह राठौड़ ने किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top