Bihar

पीरपैंती में थर्मल पावर प्लांट के लिए 85 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का काम पूरा

निरीक्षण करते जिलाधिकारी

भागलपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‌जिले के पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट को लेकर जिला प्रशासन की गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि किसानों की सभी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अब तक परियोजना के लिए करीब 85 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। डीएम ने यह भी कहा कि थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा। हालांकि अभी इसके लिए सटीक तारीख तय नहीं की गई है। अधिकारियों का मानना है कि इस परियोजना के शुरू होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार और विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top