
वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर दयाशंकर मिश्र ने शुक्रवार को वाराणसी में कज्जाकपुरा स्थित चार शैय्यायुक्त राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के प्रतिदिन ड्यूटी चार्ट को देखा और मरीजों की मौजूदा स्थिति की जानकारी की। चिकित्सालय में आयुर्वेदिक दवाओं को लेकर उन्होंने इंचार्ज को आवश्यक निर्देश दिए। आवश्यक दवाओं की कमी नहीं होने देने के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया।
बदलते मौसम से फैली के बीमारियों के उपचार से संबंधित जानकारी मंत्री डॉ. दयाशंकर ने चिकित्सक से प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीज को आवश्यक दवाएं, चिकित्सक सुविधा मिलनी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
