Haryana

हिसार : खेल जीवन को अनुशासित करने का सशक्त माध्यम : विनोद वर्मा

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों से परिचय लेते कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा।
प्रतियोगिता के दौेरान खिलाड़ियों के साथ मौजदू कुलपति व अन्य।

लुवास एवं साई के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

हिसार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र, हिसार के सहयोग से महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद

जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया।

देशभर में भी प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में यह दिवस खेल

भावना, अनुशासन और प्रेरणा के रूप में मनाया जाता है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा मुख्य

अतिथि रहे। उन्होंने शुक्रवार काे कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि यह जीवन को अनुशासित

बनाने, आपसी सहयोग, धैर्य और टीम भावना जैसे अमूल्य गुणों को विकसित करने का एक सशक्त

माध्यम है। जिस प्रकार शिक्षा इंसान की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाती है, उसी प्रकार खेल

उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करते हैं।

कुलपति प्रो. वर्मा ने इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद जी को नमन करते हुए कहा कि

उन्होंने अपने असाधारण खेल कौशल और अनुशासन के दम पर हॉकी को नई पहचान दिलाई और भारत

को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। उनकी जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप

में मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह दिवस हमें यह संदेश देता है कि खेल केवल

पदक जीतने तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन को स्वस्थ, ऊर्जावान और संतुलित बनाने के लिए

भी आवश्यक हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से खेलों में भाग

लें और प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल के मैदान में बिताएँ। इससे न केवल शरीर स्वस्थ

रहेगा, बल्कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच भी बढ़ेगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका विशिष्ट अतिथि रहे। साथ

ही निदेशक छात्र कल्याण डॉ. सज्जन सिहाग, सहायक निदेशक छात्र कल्याण डॉ. देवेंद्र बिधान,

सहायक निदेशक छात्र कल्याण डॉ. दिव्या, खेल प्रभारी डॉ. यशवंत सिंह, भारतीय खेल प्राधिकरण

(साई) से विजय कुमार मनचंदा (सहायक निदेशक) तथा सत्यप्रकाश (हाई परफॉर्मेंस मैनेजर)

सहित विभिन्न स्पोर्ट्स क्लबों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विद्यार्थियों

को खेलों में सक्रिय भागीदारी और खेल भावना को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित

किया।

इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस का मुख्य विषय ‘एक घंटा मैदान में’ रहा, जिसके तहत युवाओं

को मोबाइल और कंप्यूटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी बनाकर प्रतिदिन कम से कम

एक घंटा शारीरिक गतिविधियों और खेलों में व्यतीत करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक

भाग लिया। इनमें विशेष रूप से आयोजित 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता ने सभी का ध्यान आकर्षित

किया, जिसमें छात्रों ने उमंग, ऊर्जा और खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया। इसके बाद

दिन का सबसे रोचक पल साई और लुवास स्टाफ के बीच खेला गया मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच रहा।

इस मैच ने न केवल खेल भावना को दर्शाया, बल्कि दोनों संस्थानों के बीच आपसी सहयोग और

सौहार्द को भी और मजबूत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण, विभागाध्यक्ष,

शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ और विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top