Bihar

अलीनगर में सेविकाओं का प्रशिक्षण, आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यक्षमता बढ़ाने पर जोर

दरभंगा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । अलीनगर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रशिक्षण का संचालन ट्रेनर बबीता कुमारी और मनोज कुमार ने किया। इस दौरान सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली को अधिक सुदृढ़ बनाने के विभिन्न उपायों से अवगत कराया गया। बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, कुपोषण उन्मूलन और शैक्षिकै गतिविधियों पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

ट्रेनर बबीता कुमारी ने कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सेविकाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए समय-समय पर प्रशिक्षण से उनकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होती है। वहीं मनोज कुमार ने योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी दी।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सेविकाओं को जागरूक और सक्षम बनाना था ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यक्षमता बढ़े और लाभार्थियों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुँच सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेविकाएं मौजूद थीं और उन्होंने प्रशिक्षण को उपयोगी एवं प्रेरणा

दायी बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top