
मंडी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सदर खंड की 100 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरो ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर में डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर एन. आर. ठाकुर, संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी तथा विधिक एवं प्रोबेशन अधिकारी रमा कुमारी बतौर स्त्रोत व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर एन.आर. ठाकुर ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र बच्चे को मिले।
उन्होंने कहा कि मिशन वात्सलय, मुख्य मंत्री सुख आश्रय योजना और इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना अनाथ,अर्ध अनाथ और असहाय बच्चों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज इस बात की जरूरत है कि लोगों को प्रत्येक योजना की ठीक और स्टीक जानकारी मिले ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
ठाकुर ने प्रतिभागियों को मुख्य मंत्री सुख आश्रय योजना और इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के हर पहलू की बारिकी से जानकारी दी। शैलजा अवस्थी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों, स्पॉन्सरशिप योजना, आफ्टर केयर योजना और दतक ग्रहण बारे जानकारी दी तथा विधिक एवं प्रोबेशन ऑफिसर रमा कुमारी ने बाल यौन उत्पीड़न और पॉक्सो अधिनियम एवम् किशोर न्याय अधिनियम बारे बताया। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों की शंका का भी समाधान किया गया तथा बच्चों से जुड़ी इन सभी कल्याणकारी योजनाओं पर तैयार प्रचार प्रसार सामग्री को भी वितरित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
