
निःशुल्क दांत व आंख चैकअप शिविर में 515 व्यक्तियों ने जांच करवाई
हिसार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
में हेल्थ सेंटर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान से एक दिवसीय निःशुल्क
दांत व आंख चैकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर नरसीराम
बिश्नोई ने किया। विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई विशिष्ट अतिथि के
रूप में उपस्थित रही। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क
निवास करता है। ऐसे शिविरों का उद्देश्य विद्यार्थियों और कर्मचारियों में स्वास्थ्य
के प्रति जागरूकता प्रदान करना है ताकि वे समय पर जांच करवा कर गंभीर रोगों से बच सकें। विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डॉ. वंदना विश्नोई ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा
के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय समय-समय पर ऐसे
आयोजन करता रहेगा, जिससे छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़े।
कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन
सदैव छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों के हित में कार्य करता है। डॉ. सरीना हसीजा ने
कहा कि ऐसे शिविर न केवल स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं बल्कि समाज में भी जागरूकता
का संदेश फैलाते हैं। शिविर में 242 दांतों से संबंधित और 273 आंखों से संबंधित ओपीडी
की गई।
इस शिविर में डॉ. जीएस मान व डॉ. गरिमा ने आंखों तथा डॉ. सचिन मित्तल, डॉ.
मुदिता तथा डॉ. निशा ने दांतों की जांच की। इस अवसर पर प्रो. संदीप राणा, प्रो. विनोद
छोकर, प्रो. दलबीर, प्रो. सुजाता सांघी, प्रो. नीरज दिलबागी, प्रो. अनिल कुमार, डॉ.
महाबीर प्रसाद, डॉ. अंजु गुप्ता, डॉ. सुनील पंवार तथा डॉ. नीता मल्हौत्रा भी उपस्थित
रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
