
मीरजापुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जमालपुर थाना क्षेत्र के डवंक बस स्टैंड पर शुक्रवार दोपहर सड़क चौड़ीकरण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पेड़ की कटाई के दौरान पेड़ बिजली के तार पर गिर गया, जिससे तनाव की स्थिति बनी और विद्युत पोल उखड़कर गिर पड़ा। इस हादसे में सहिजनी खुर्द निवासी 50 वर्षीय मजदूर श्यामजी बियार दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मुगलसराय और चकिया हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे आवागमन ठप हो गया। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने पर जाम समाप्त हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक श्यामजी बियार साइकिल ट्राली चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। शुक्रवार सुबह भी वह रोज की तरह काम की तलाश में डवंक बस स्टैंड पहुंचा था, लेकिन सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ की कटाई के दौरान हादसे का शिकार हो गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
