Uttrakhand

अधिवक्ता से अभद्रता प्रकरण में बार संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

बार संघ के सचिव दीपक रुवाली

नैनीताल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मल्लीताल पुलिस कोतवाली में अधिवक्ता पूरन सिंह बिष्ट के साथ बीते माह हुई कथित अभद्रता के प्रकरण में कार्रवाई न होने पर जिला बार संघ ने नाराजगी जतायी है। संघ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर दस दिन के भीतर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

बार संघ के सचिव दीपक रुवाली ने बताया कि जुलाई माह में अधिवक्ता बिष्ट एक शिकायती पत्र लेकर थाना पहुंचे थे, जहां पुलिसकर्मियों ने उनके साथ न केवल अभद्रता की बल्कि सार्वजनिक रूप से अधिवक्ता की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई। उस समय नगर क्षेत्राधिकारी ने तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था, किंतु आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

इधर हाल में इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी भेजा गया, परन्तु कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में संघ ने पुलिस की कार्यप्रणाली को पक्षपातपूर्ण व निंदनीय बताते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान पर यह कुठाराघात है। यदि दस दिन में दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो बार संघ आंदोलन की राह पर चलेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top