




–मेजर ध्यानचंद हाकी खेल के जादूगर थे: जय प्रकाश रावत
–कड़ी मेहनत से किसी भी खेल में सर्वोच्च स्थान हासिल : अशोक रावत
–खिलाड़ी खेल प्रतिभाओं को उजागर करें और आगे के लिए परिश्रम करेंः सान्या छाबड़ा
हरदोई, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) आज मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्थानीय स्पोर्ट स्टेडियम में 29 से 31 अगस्त तक होने वाले जनपद स्तरीय वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलाप कार्यक्रम का शुभारम्भ सासंद हरदोई जय प्रकाश रावत एवं सासंद मिश्रिख अशोक रावत एवं राज्य उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया तथा खेल कूद प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि खेल कूद एवं शारीरिक व्यायाम से शरीर चुस्त एवं दिमाग तेज होता है इसके अलावा खेल में हार के बाद प्रतिभागी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने कहा कि खेल प्रतिभागी अपने खेल में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करें ताकि उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिले। इस अवसर पर सासंद जय प्रकाश रावत ने कहा कि मेजर ध्यानचंद हाकी खेल के जादूगर थे और उन्होने हाकी के खेल में देश का मान बढ़ाया।
सांसद अशोक रावत ने कहा कि खेल भावना और कड़ी मेहनत से किसी भी खेल में सर्वोच्च स्थान हासिल किया जा सकता है, इसलिए प्रतिभागी अपनी प्रतिभा पर ध्यान दें। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने कहा कि जनपद के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभाओं को उजागर करें और आगे की मंजिल के लिए परिश्रम करें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी कमलेश कमर, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
