
हकृवि के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू
हिसार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की कार्यकुशलता में वृद्धि, ज्ञान एवं कौशल विकास करने के उद्देश्य से सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि रहे। कुलपति प्रो. कम्बोज ने शुक्रवार काे अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति व उन्नति में वहां पर कार्यरत कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। सीखना एक निरंतर प्रक्रिया है। इसलिए व्यक्ति को लग्न, मेहनत, अनुशासन, संकल्प, एकाग्रता और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा आज के समय में प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र गति से बदलाव हो रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेहनत, ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से हम हर चुनौती का मुकाबला करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को नवीनतम तकनीकों, तरीकों एवं नियमों की जानकारी देने के लिए विश्वविद्यालय एक बड़ा प्लेटफार्म है जहां समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रशिक्षण से गुणवत्ता में सुधार होता है। प्रशिक्षित कर्मचारी आत्मविश्वास और संतोष के साथ अपना कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि इससे कर्मचारियों में आपसी तालमेल, बदलती तकनीक, नीतियों और कार्य प्रणाली के अनुसार कार्य करने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है।मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि गैर शिक्षक कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से तीन चरणों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिसमें 123 कर्मचारी भाग लेंगे। इस दौरान उन्हे हरियाणा सामान्य सेवा नियम, विश्वविद्यालय के एक्ट एंड स्टेट्यू, इनकम टैक्स नियम, अकाउंट कोड वोल्यूम 1 व 2, जैम व ई-टेंडरिंग, यात्रा भत्ता नियम, छुट्टी के लिए नियम, पीडब्ल्यू डी कोड आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। मंच का संचालन डॉ. अनुराग ने किया जबकि डॉ. जितेन्द्र भाटिया ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पवन कुमार, वित्त नियंत्रक नवीन जैन सहित सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, विभागाध्यक्ष व कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
