
जलपाईगुड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दो दिनों से लापता एक टोटो चालक का शव एक तालाब से बरामद कर किया गया है। लापता टोटो चालक का नाम शीतल राय है। डेंगुआझार इलाके का उक्त टोटो चालक बुधवार सुबह से लापता थे।
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार ने थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई थी। दो दिन बाद टोटो चालक का शव शुक्रवार को खरिया ग्राम पंचायत इलाके के एक कलवर्ट के पास एक तालाब से बरामद किया गया। हालांकि, उसका टोटो नहीं मिल पाया है।
प्राथमिक अनुमान है कि बदमाशों ने उसकी हत्या कर टोटो लेकर फरार हो गए। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
