Haryana

हिसार : ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने गेट मीटिंग कर जताया रोष

गेट मीटिंग को संबोधित करते यूनियन पदाधिकारी।

सरकार ने 11 वर्षों से कर्मचारी संगठनों से नहीं की वार्ता : यूनियनहिसार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन द्वारा सब यूनिटों में गेट मीटिंगों का आयोजन किया गया। सिटी सब यूनिट में गेट मीटिंग की अध्यक्षता उप प्रधान अमित मोर ने की व संचालन अंकित पूनिया ने किया। सिविल लाइन सब यूनिट में जोगेंद्र पुनिया ने अध्यक्षता की व संचालन जय कुमार ने किया तथा मॉडल टाउन सब यूनिट, टीएस सब यूनिट, स्टेट ऑफिस व एमएंडीपी की संयुक्त गेट मीटिंग की अध्यक्षता नवीन ने की और संचालन जगदीश बागड़ी ने किया। गेट मीटिंगों में मुख्य रूप से यूनिट नंबर एक के प्रधान सुरेश रोहिल्ला व सचिव अनिल वर्मा, राज्य कमेटी के सदस्य अशोक सैनी, दिलबाग जांगड़ा, अनिल बागड़ी व दलीप सोनी मौजूद रहे। गेट मीटिंगों को संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने शुक्रवार काे कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव से पहले इस वर्ष 16 जनवरी को आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन करने की घोषणा की थी, परंतु लगभग 8 महीने बीत जाने के बाद अभी तक वेतन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। सरकार जानबूझकर मामले को लटका रही है। इसके चलते सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 11 सालों से कर्मचारी संगठनों से कोई बातचीत नहीं की और कर्मचारियों की समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन बहाल करने, कच्चे कर्मचारी को पक्का करने सहित अनेक मांगों की अनदेखी करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत तबादला करना चाहती है जो ना ही विभाग के हित में है और ना ही जनहित में है। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ व कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर 4 सितंबर को मुख्य अभियंता ऑपरेशन हिसार के कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा 10 सितंबर को अतिरिक्त मुख्य सचिव पॉवर के पंचकूला कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों के समाधान को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। गेट मीटिंग को सुभाष लांबा, त्रिलोक शर्मा, रमेश गोयल, रमेश बूरा, प्रताप, परमजीत सिंह, विनोद सैनी व कुलदीप दलाल आदि ने भी संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top