
कूचबिहार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । माथाभांगा एक नंबर ब्लॉक का जोरपाटकी गांव में एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। मृतक कार्यकर्ता का नाम संजय बर्मन (37) है। हत्या के बाद से पूरे इलाके में तनाव है। उक्त मामले दो आरोपित को हिरासत में लिया गया है।
बताया गया है कि हर दिन की तरह गुरुवार रात भी संजय काम खत्म करके घर लौट रहा था। लेकिन वह अपने घर की चौखट तक नहीं पहुंच पाया।
सूत्रों के अनुसार, जोरपाटकी ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने इलाके के दो राजमिस्त्री अजय बर्मन और मंटू बर्मन के बीच झगड़ा हो रहा था। शांत स्वभाव का संजय जब झगड़ा सुलझाने आगे बढ़ा तो स्थिति ने अचानक विकराल रूप ले लिया। कथित तौर पर उसके सिर पर किसी ने फावड़े से कई वार किए गए। वह पल भर में ज़मीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपित संजय को लहूलुहान हालत में वहीं छोड़ भाग गए। घटना की खबर फैलते ही सुरक्षा में तैनात सिविक वालंटियर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। माथाभांगा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और संजय को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार सुबह माथाभांगा मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के बाद संजय का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
