
नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली में उत्तर-पूर्वी जिले की गोकुलपुरी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक आरोपित के पैर में गोली लगी, वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि 20 अगस्त को इंद्रा विहार, चमन पार्क इलाके में मोहम्मद निजाम नामक युवक पर दो बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस मामले में गोकुलपुरी थाने में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार थे। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त की रात गश्त के दौरान कॉन्स्टेबल राहुल और मनीष ने एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। पीछा करने पर एक आरोपित भाग निकला, लेकिन पुलिस ने फैजान (22) को दबोच लिया। उसके पास से एक पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद हुई।
भागे हुए आरोपी की तलाश में पुलिस टीम ने सुबह करीब 4:30 बजे जोहरीपुर डबल पुलिया इलाके में दबिश दी। इस दौरान आरोपित सैकुल (23) ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। कांस्टेबल रोहित को धक्का देकर घायल करने के बाद उसने दोबारा फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सैकुल के पैर में गोली लगी। उसे काबू कर लिया गया। फायरिंग में घायल हुए आरोपित सैकुल और हाथ पर चोटिल हुए कांस्टेबल रोहित दोनों को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच कर सबूत एकत्र किए।
जांच में पता चला है कि फैजान तीन मामलों में शामिल है, जिनमें दो फायरिंग से जुड़े हैं। वहीं सैकुल पर छह आपराधिक केस दर्ज हैं, जिनमें चार फायरिंग की घटनाएं शामिल हैं। दोनों बदमाशों ने पूछताछ में माना कि उनका शिकायतकर्ता मोहम्मद निजाम से पुराना विवाद था, जिसकी वजह से उन्होंने फायरिंग की थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही उनके आपराधिक नेटवर्क और पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है।
———–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
