Chhattisgarh

धनिकारका नाले में डूबने से दो जुड़वा भाइयों की मौत

मृतक बच्चों के परिजन व ग्रामीण

दंतेवाड़ा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र अंर्तगत धनिकारका नाले में डूबने से दो जुड़वा भाइयों नरेंद्र व सुरेंद्र भास्कर की मौत हो गई। 6 वर्षीय मृतक दाेनाें जुड़वा बच्चों के शव मिलते ही गांव में मातम छा गया। वहीं शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। कुआकोंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही दो बच्चे नरेंद्र भास्करव और सुरेंद्र भास्कर दोनों भाई गुरुवार को घर से 100 मीटर दूर धनिकारका नाले के पास खेलने पहुंच गए, जहां दोनों नाले के गहरे पानी में चले जाने से दोनों की मौत हो गई। शाम को जब बच्चे दिखाई नहीं दिए तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन बच्चों का कही भी पता नहीं चला। आज शुक्रवार की सुबह गांव के लोग जब नाला के पास पहुंचे तो बच्चों का शव देखे जाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर दोनों बच्चों के शव का पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top