
जोधपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के निकटवर्ती बनाड़ स्थित थबूकड़ा गांव में एक कृषक परिवार को किसी शातिर ने साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया। शातिर ने पीएम किसान योजना का लिंक भेजा और खाते से 3 लाख 84 हजार 500 रूपए उड़ा लिए। घटना 21 से 23 अगस्त के बीच की है। तीन दिन तक ट्रांजेक्शन करता रहा। पीडि़त ने अब बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने साइबर टीम को लगाया है जोकि पड़ताल कर रही है कि पैसा किसके और कहां गया है।
बनाड़ थाने के एसआई त्रिलोकदान ने बताया कि थबूकड़ा निवासी सोहनराम पुत्र बुधाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 21 अगस्त को उसके मोबाइल पर प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत ऐपी का लिंक आया था। जिस पर उसके द्वारा लिंक को क्लिक कर दिया गया। बाद में ओटीपी नंबर भी पूछे गए। शातिर ने 21 से 23 अगस्त के बीच में 3 लाख 84 हजार 500 रूपए खाते से निकाल लिए। योजना के तहत तो कुछ ही रूपए आने थे बाकी उनकी जमापूंजी थी।
एसआई त्रिलोकदान ने बताया कि घटना को लेकर पीडि़त कल थाने आया था, इस पर केस दर्ज किया गया है। साइबर थाने को भी इस बारे में सूचित किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
