जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर्थिक अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) कश्मीर ने ज़मीन से जुड़े धोखाधड़ी मामलों में दो कुख्यात ठगों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। आरोपियों की पहचान रियाज़ अहमद भट पुत्र ग़ुलाम मोहम्मद भट निवासी नौगाम श्रीनगर और शबीर अहमद वानी पुत्र मोहम्मद इस्माईल वानी निवासी लसजान श्रीनगर के रूप में हुई है।
पहले मामले में शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि रियाज़ अहमद भट ने उससे 25 लाख रुपये लेकर बलहमा क्षेत्र में 1 कनाल 5 मरला ज़मीन बेचने का समझौता किया लेकिन ज़मीन किसी और को बेच दी और दिए गए चेक भी बाउंस हो गए।
दूसरे मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने सांठगांठ कर 73 लाख रुपये लेकर बलहमा, पंथा चौक क्षेत्र की 1 कनाल 10 मरला ज़मीन बेची और राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से कागज़ात में हेरफेर कर वही ज़मीन किसी और को बेच दी।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक दोनों आरोपी पहले भी इसी तरह के एक मामले में पकड़े जा चुके हैं। अब इन नए मामलों में भी विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और किसी भी राजस्व अधिकारी या तीसरे पक्ष की संलिप्तता पाए जाने पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
