Jammu & Kashmir

पुंछ के गुज्जर-बकरवाल हॉस्टल का अधिकारियों ने किया दौरा

जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

जनजातीय मामलों के निदेशक मुंतज़ा चौधरी और अंडर सेक्रेटरी अंज़र अहमद राणा ने शुक्रवार को पुंछ स्थित गुज्जर और बकरवाल हॉस्टल का दौरा किया। हाल ही में हुई भारी बारिश से हुए नुकसान का जायज़ा लेने और छात्रों को उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करने के लिए यह दौरा किया गया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान बारिश से प्रभावित बुनियादी ढांचे की स्थिति देखी और हॉस्टल स्टाफ व छात्रों से बातचीत कर समस्याओं को समझा।

निरीक्षण में संरचनात्मक क्षति और जलभराव की समस्याएँ सामने आईं जिनके शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया गया। निदेशक मुंतज़ा चौधरी ने कहा कि सरकार जनजातीय छात्रों के लिए बेहतर जीवन और अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन को स्वच्छ पानी, बिजली, स्वच्छता और पौष्टिक भोजन जैसी सुविधाएँ बिना रुकावट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग ने तत्काल मरम्मत और ढांचे के उन्नयन के लिए आवश्यक धन और सहायता उपलब्ध कराने की बात भी कही।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top