Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे, बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

—मॉरीशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की तैयारियों को भी परखेंगे

वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को कुछ ही देर में वाराणसी पहुचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व पूर्वांह से ही अफसरों की टीम सक्रिय दिखी।

मुख्यमंत्री के आने जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाने के साथ पुलिस अफसरों की फोर्स के साथ तैनाती कर दी गई है। मुख्यमंत्री प्रतापगढ़ जिले से हेलीकॉप्टर से सीधे वाराणसी पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद कार से सर्किट हाउस आएंगे। यहां जिला प्रशासन के अफसरों और जन प्रतिनिधियों के साथ विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

इसके बाद किसी बाढ़ राहत शिविर में जाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच में जाकर राहत सामग्री का वितरण करेंगे। इसके बाद निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करने के साथ श्री काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। समीक्षा बैठक में ही मुख्यमंत्री 11 सितम्बर को मारीशस के प्रधानमंत्री के काशी आगमन और भारत-मारीशस द्विपक्षीय वार्ता की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

माना जा रहा है कि 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री अगले दिन शनिवार की सुबह वाराणसी से प्रस्थान करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top