जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । शोपियां पुलिस ने भेड़ चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 51 चोरी की गई भेड़ें बरामद कीं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पहले मामले की जांच के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 44 चोरी की गई भेड़ें बरामद कीं। इस मामले में शामिल दो आरोपी ग़ुलाम मोहम्मद डार पुत्र ग़ुलाम कादिर डार और मोहम्मद यूसुफ डार पुत्र ग़ुलाम मोहम्मद डार निवासी जवाला पोरा बडगाम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने 7 चोरी की गई भेड़ें बरामद कीं। पुलिस अब गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है और आगे और भी खुलासे की उम्मीद है।
यह कार्रवाई एसएचओ पुलिस स्टेशन शोपियां और आईसी पुलिस पोस्ट कीगाम की टीमों ने क्लैच् हेडक्वार्टर शोपियां इम्तियाज़ अहमद की निगरानी और एसएसपी शोपियां अनायत अली चौधरी के समग्र पर्यवेक्षण में की। पुलिस ने जनता को आश्वासन दिया है कि जीवन और संपत्ति की सुरक्षा उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साझा करें।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
