जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजीपी आमंर्ड आनंद जैन ने एपीएचक्यू कॉन्फ्रेंस हॉल श्रीनगर में जश्न-ए-डल 2025 और रन फॉर यूनिटी कश्मीर मैराथन 2025 की तैयारियों को लेकर अहम बैठक की अध्यक्षता की।
जश्न-ए-डल का आयोजन 13 से 15 सितंबर को एसकेआईसीसी श्रीनगर के बैक लॉन्स में होगा जिसमें वाटर स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इस तीन दिवसीय महोत्सव में देशभर से 3,000 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। वहीं रन फॉर यूनिटी, कश्मीर मैराथन 2 अक्तूबर को पुलिस गोल्फ कोर्स श्रीनगर में आयोजित की जाएगी जिसमें 12 अलग-अलग श्रेणियों में एथलीट और फिटनेस प्रेमी भाग लेंगे।
दोनों आयोजनों को जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित किया जा रहा है। बैठक में यातायात प्रबंधन, पुलिस बल की तैनाती, सुरक्षा इंतज़ाम, मेडिकल सुविधाएं, परिवहन, मीडिया कवरेज और प्रतिभागियों के लिए आतिथ्य सहित सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बटालियनों के कमांडेंट्स, ट्रैफिक और मेडिकल अधिकारी सहित विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
