
जोधपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के उम्मेद क्लब रोड पर स्थित एक मकान के कमरें से 36 तोला सोना और 70 हजार रूपए की चोरी हो गई। वक्त घटना परिवार के लोग बाहर घूमने गए हुए थे। घर की मालकिन सरकारी सेवारत है। जोकि कोर्ट में कार्यरत है। घटना को लेकर उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। चोरों ने घर में प्रवेश के लिए पीछे का रेलवे लाइन का रास्ता देखा और वहीं से पार भी हो गए। सीसीटीवी फुटेज में तीन- चार लोगों की गैंग देखी गई है।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि उम्मेद क्लब रोड पर रहने वाली कलावती ओझा पत्नी प्रमोद ओझा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 25 अगस्त को परिवार के लोग बाहर घूमने गए थे। इस बीच उनके घर में बने दो कमरें लॉक थे। इस बीच चोर घर में घुसे और कमरों की अलमारी बक्सों से 36 तोला सोने के जेवरात और 70 हजार की नगदी चुरा ले गए। घर में प्रमोद ओझा के एक अन्य भाई का परिवार भी रहता है। जोकि वहीं पर था। प्रमोद के भाई की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई थी।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि घर में चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास के सीसीटीवी फुटेजों को देखा जिसमें तीन- चार लोग नजर आए है जोकि घर के पीछे चल रही रेलवे लाइन से दाखिल हुए है। चोरी रात 3 बजे से 3.20 बजे के बीच हुई है। चोरी के नकबजन गैंग उसी रास्ते से निकलती दिखी है। फिलहाल उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
