BUSINESS

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

उर्जित पटेल का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 29 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। अब वे आईएमएफ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से 28 अगस्त को जारी एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अर्थशास्त्री और आरबीआई के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक (ईडी) के पद पर नियुक्त करने को अपनी मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी।

उर्जित पटेल के वी. सुब्रमण्यम का स्थान लेंगे, जिनकी सेवाएं सरकार ने उनके तीन साल के कार्यकाल से छह महीने पहले 30 अप्रैल, 2025 को समाप्त कर दी थीं। पटेल ने सितंबर, 2016 में रघुराम राजन के बाद 24वें गवर्नर के तौर पर 4 सितंबर, 2016 को रिजर्व बैंक की कमान संभाली थी। हालांकि, दिसंबर 2018 में उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top