Uttar Pradesh

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

खिलाड़ियों से मिलते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल

वाराणसी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में लालपुर स्थित भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा स्थल में शुक्रवार को स्टांप व न्यायालय शुल्क पंजीयन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि हाकी के जादूगर कहे गए विश्व प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 वर्ष से नीचे उम्र के खिलाड़ियों की हाकी प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया है। 28, 29 और 30 अगस्त को लगातार तीन दिन तक बच्चों के बीच अच्छी खेलकूद प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। 31 अगस्त को प्रतियोगिता का समापन होगा। पहले दिन शुभारंभ के अवसर पर एक मैच देखने का अवसर उन्हें भी मिला है। खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें बेहद प्रसन्नता हुई है। सभी खिलाड़ी उत्साह से भरे हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top