
भागलपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को भागलपुर के आयुक्त हिमांशु कुमार राय, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण से पहले अधिकारियों ने समीक्षा भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव की तैयारियों और मतदाताओं की सुविधा से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इसके बाद सभी अधिकारी कृषि भवन और नगर निगम मतदान केंद्र पहुँचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने कहा कि अधिकांश मतदान केंद्र संतोषजनक हैं। कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक बूथों पर दो गेट बनाए जाएँ, ताकि मतदाताओं को प्रवेश और निकासी में कोई परेशानी न हो।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
