Uttrakhand

प्रतिभावान खिलाडि़यों को किया सम्मानित

सम्मान कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा शिवडेल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हरिद्वार से प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया उनमें सक्षम शर्मा वेदांत तिवारी कार्तिक सैनी जाह्नवी सिंह आर्यन मलिक मैडी निरंजन मिश्र आरव आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवडेल पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज ने कहा कि हर साल ये तारीख भारत में सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि खेलों के प्रति जुनून की नई शुरुआत होती है। जीत और जोश की एक नई प्रेरणा और मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ी को याद करने का ये एक ऐतिहासिक मौका होता है। 29 अगस्त यानी आज का दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है।

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने कहा कि भारत की खेल संस्कृति में अगर किसी खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन से देश को वैश्विक पहचान दिलाई है, तो वह नाम है मेजर ध्यानचंद। 29 अगस्त 1905 को जन्मे ध्यानचंद केवल एक खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत के हॉकी इतिहास के स्वर्णिम युग के निर्माता थे। उनकी जयंती को आज पूरा देश ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के रूप में मनाता है।

उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस एक घंटा खेल के मैदान में थीम के साथ मनाया जा रहा है। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने 29 से 31 अगस्त तक पूरे देश में खेल और फिटनेस आंदोलन शुरू किया है। इस बार फिट इंडिया मिशन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहा है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि आज पूरे दिन और खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और उनके उत्साहवर्धन के लिए उनको पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरविंद कुमार बंसल, विनीत मिश्रा, विपिन मलिक, मनोरम शर्मा, नरेश कुमारी, शुभम चौधरी, अंजली सिंह, प्रियंका चौधरी, आरती खुराना, अनुराधा शर्मा, मीनाक्षी मलिक, पुष्पेंद्र चौहान, प्रभात कुमार, तरुण पाहवा, कुसुम प्रधान, अनु जैन, स्मिता शर्मा, शैलजा त्यागी, मनीषा आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top