जम्मू,, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया। वे भारतीय रेल के उन 16 वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें इस विशेष सम्मान से नवाजा गया।
ऑपरेशन के अहम चरण में सिंघल ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के साथ-साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक की दोहरी जिम्मेदारी निभाई और सैन्य रेल सेवाओं के सुचारू समन्वय व आवागमन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। रेलवे बोर्ड को भेजे गए पत्र में सेना प्रमुख ने विशेष रूप से उच्च दबाव वाली परिस्थितियों में उनकी व्यावसायिकता और त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की।
जम्मू मंडल ने भी उनके योगदान पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि सैन्य रसद प्रबंधन के साथ-साथ उन्होंने यात्री सेवाओं की निगरानी में भी अहम भूमिका निभाई और यह सुनिश्चित किया कि चुनौतीपूर्ण समय में फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा सके।
यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि राष्ट्रीय सुरक्षा अभियानों में भारतीय रेलवे की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है और इसके अधिकारी सशस्त्र बलों के सहयोग के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
