
गुवाहाटी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम की राजधानी गुवाहाटी के सोनापुर पुलिस ने छानबीन करते हुए छह सदस्यीय चोरों के एक गिरोह को पकड़ा है। चोरों के गिरोह ने सोनापुर के मिलनपुर स्थित फ्लिपकार्ट के कार्यालय से बीते 26 अगस्त की रात लॉक तोड़कर 4 लाख नकद और बड़े पैमाने पर अन्य सामान चुराकर फरार हो गये थे।
सोनापुर पुलिस ने शुक्रवार काे बताया कि फ्लिपकार्ट प्रबंधन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सोनापुर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों के गिरोह को पकड़ने में सफल रही। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में सोनापुर के दुलाल बरदलै, देरगांव के विश्वजीत बोरा, यदुमनी तांती, सोनापुर के सनातन काठार, विष्णु बोड़ो और रिंकु छेत्री शामिल हैं।
पकड़े गए चोरों के गिरोह से पुलिस ने नगद धन 2,62,950 रुपये, चोरी में उपयोग की गई दो स्कूटी, कपड़ा और 6 मोबाइल जब्त करने में सफल रही।
पकड़े गए तीन चोर विश्वजीत बोरा, यदुमनी तांती और सनातन काठार नामक युवा फ्लिपकार्ट में कार्यरत थे। घटना के संदर्भ में सोनापुर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच जारी रखे हुए है।————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
