CRIME

क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर रिटायर्ड इंजीनियर से 9.63 लाख रुपए की ठगी

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर एक सरकारी संस्थान के सेवानिवृत्ति इंजीनियर से 9.63 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर साइबर क्राइम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेवानिवृत्ति इंजीनियर जगतपाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह अमेरिकन एक्सप्रेस का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं। 8 जुलाई को इंस्टाग्राम पर कार्ड अपडेट करने संबंधित विज्ञापन देखा। इस पर एक लिंक था। कार्ड अपडेट करने के लिए उन्होंने लिंक पर क्लिक किया। एक दो स्टेप में कुछ जानकारी मांगी गई। और पीड़ित ने उस जानकारी को दे दिया। इसके बाद लिंक बंद हो गया। अगले दिन उनके पास एक शख्स का फोन आया और उसने बैक का कर्मी बनकर बात की। उसने क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक भेजा। इंजीनियर ने ठग के बताने पर फॉर्म भर दिया। ठग ने तत्कालीन दिक्कत आने की बात कहकर कई बार आवेदन भरवाया। इस दौरान उसने उनके खाते से रकम ट्रांसफर कर ली। करीब आधे घंटे बाद ठग ने फोन काट दिया। बाद मे उसे पता चला कि उनके खाते से 9.63 लाख रुपए धोखाधड़ी करके निकाल लिए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top