Uttrakhand

मूसलाधार बारिश से चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, मशीन ऑपरेटर घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग में मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध

चंपावत, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग डेंजर जोन स्वाला के पास भारी मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है।

इसी दौरान स्लोप ट्रीटमेंट के कार्य में लगी एक बड़ी मशीन पर बोल्डर गिर गया, जिससे मशीन ऑपरेटर अनिल घायल हो गए। उनके हाथ में गंभीर चोट आई है। मौके पर मौजूद हिल पेट्रोल यूनिट के सिपाही यातायात नियंत्रित करने में जुटे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 4:32 बजे टिप्पन टॉप के पास भारी मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हुआ था, जबकि सुबह करीब 6:00 बजे स्वाला डेंजर जोन में पुनः भारी मलबा आने के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया। लगातार बारिश और मलबा गिरने से मार्ग खोलने में बड़ी मुश्किलें सामने आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top