West Bengal

एसएफआई नेता पर महिला साथी को अश्लील प्रस्ताव देने का आरोप

कोलकाता, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई (एसएफआई) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। संगठन की दक्षिण दमदम-3 आंचलिक समिति की एक महिला सदस्य ने आरोप लगाया है कि एसएफआई की राज्य समिति के एक सदस्य और उत्तर 24 परगना जिला नेतृत्व का हिस्सा रहे छात्र नेता ने उन्हें बार-बार अश्लील प्रस्ताव दिए।

आरोप है कि नेता ने उन्हें अकेले शराब पीने और दमदम कैंटोनमेंट स्थित एक ‘खाली फ्लैट’ में मिलने का निमंत्रण दिया। साथ ही, कई बार अकेले घूमने और ठहरने का प्रस्ताव भी रखा। महिला ने अपनी शिकायत में लिखा है कि आरोपित नेता ने उन्हें ‘सीपीएम डिजिटल’ में खबर छपवाने का लालच दिया और लगातार अभद्र, यौन-इशारों से भरी बातें कीं, जिससे वह असहज हो गईं।

महिला ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि आरोपित ने संगठन के ही एक अन्य पुरुष सदस्य को झूठे छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की बात कही थी। शिकायतकर्ता ने तीखे शब्दों में लिखा, “मनोजीत मिश्र जैसे लोग केवल तृणमूल में ही नहीं, हमारे संगठन में भी मौजूद हैं। ये लोग विश्वास का फायदा उठाकर गंदगी फैलाते हैं।”

बताया जा रहा है कि आरोपित छात्र नेता उत्तर 24 परगना के लेक टाउन क्षेत्र के रहने वाले हैं और एसएफआई में काफी दबदबा रखते हैं। महिला नेता ने आरोप लगाया कि जिला स्तर पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह मामला अब एसएफआई के राज्य नेतृत्व तक पहुंच गया है। संगठन के राज्य सचिव देबांजन डे ने शुक्रवार को बताया, “हमें शिकायत मिली है। संगठन ने तत्काल कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संबंधित महिला से भी बात हुई है। एसएफआई किसी भी परिस्थिति में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा।” हालांकि, आरोपित नेता के खिलाफ अब तक क्या ठोस कदम उठाए गए हैं, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top