
फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय और अलग-अलग तरह की भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछली बार वह फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अदा के काम को खूब सराहना मिली। अब अदा एक क्राइम थ्रिलर फिल्म हाटक के जरिए दर्शकों के सामने एक बिल्कुल अलग अंदाज में आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन अजय के शर्मा कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि हाटक उनके करियर की पहली डायरेक्टोरियल वेंचर है और इसी वजह से इस प्रोजेक्ट को लेकर इंडस्ट्री में काफी उत्सुकता है।
मोशन पोस्टर ने बढ़ाई हलचल
फिल्म ‘हाटक’ से अदा शर्मा की पहली झलक सामने आ गई है। हाल ही में रिलीज हुए मोशन पोस्टर में अदा हाथ में बंदूक थामे हुए बेहद खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रही हैं। उनका यह लुक दर्शाता है कि फिल्म में उनका किरदार निडर और मजबूत व्यक्तित्व वाला होगा। बताया जा रहा है कि फिल्म में अदा का किरदार शिवरंजनी आचार्य नाम की महिला का है, जो कहानी का मुख्य केंद्र होगा। अदा शर्मा ने खुद इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘हाटक’, एक डकैती, बिना रहम के। शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। आप सबका आशीर्वाद चाहिए। उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है और सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर वायरल हो गया है।
फिल्म की शूटिंग राजस्थान और उत्तर भारत की खूबसूरत और चुनौतीपूर्ण लोकेशंस पर की जाएगी। यूनिट के सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की कहानी डकैती और उससे जुड़े रहस्यों पर आधारित है, जिसमें सस्पेंस और एक्शन का भरपूर डोज़ होगा। इस कारण दर्शकों को इसमें अदा का नया और धाकड़ अवतार देखने को मिलेगा। ‘हाटक’ की रिलीज़ को लेकर मेकर्स ने फिलहाल आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है। हालांकि उम्मीद है कि फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। अदा शर्मा के प्रशंसक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि लंबे समय बाद उन्हें एक मजबूत और तीखे किरदार में देखने का मौका मिलने वाला है। —————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
