Uttar Pradesh

जल जीवन मिशन की खराब प्रगति पर मंडलायुक्त खफा,श

मुरादाबाद के निवर्तमान मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह

–अमरोहा, सम्भल व बिजनौर के अधिशासी अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि

मुरादाबाद, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों में शिथिल पर्यवेक्षण पर जनपद अमरोहा, सम्भल और बिजनौर के अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन (ग्रामीण) को गुरुवार को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है।

मंडलायुक्त को इन जनपदों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ओवरहेड टैंक के निर्माण, पाइपलाइन बिछाने, सड़क पुनर्स्थापन और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में गंभीर कमियां मिलीं हैं।

कमिश्नर ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने और कुछ मामलों में दोषी पक्षों के विरुद्ध कार्यवाही न किए जाने पर उपायुक्त श्रम रोजगार रामपाल भगत के विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रकरण शासन को भेज दिया है। मंडलायुक्त ने इसके साथ ही पेयजल आपूर्ति और सड़क पुनर्स्थापन को लेकर आमजन की शिकायतों के निस्तारण को लेकर भी इन अधिशासी अभियंताओं द्वारा उदासीनता बरतने पर मंडलायुक्त द्वारा यह कार्यवाही की गई है।

मंडलायुक्त ने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मंडल में मंडलायुक्त द्वारा समय-समय पर आयोजित बैठकों के दौरान भी अधिकारियों को आमजन की शिकायतों और समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर समाधान कराने के निर्देश दिए जाते रहे हैं। बैठक में उन्होंने स्पष्ट तौर पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी और निश्चित रूप से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top