Uttar Pradesh

मोदी के बारे में राहुल गांधी के अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा ने की निंदा

भाजपा

प्रयागराज, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की घोर निंदा की।

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।

महानगर अध्यक्ष ने आगे कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर पहुंच गई है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब माँ का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने राहुल गांधी के अभद्र टिप्पणी पर कहा कि यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया। कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदीजी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। परंतु अब तो इन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। यह हर माँ का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

इस अवसर पर निंदा करने वालों में कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, रवि किशन चंद्र जायसवाल, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, विवेक मिश्रा, डॉक्टर शैलेश पांडे, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा की।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top