चंडीगढ़, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए निकली भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं को वंचित अनुसूचित जाति वर्ग (डीएससी) और अन्य अनुसूचित जाति वर्ग (ओएससी) के प्रमाणपत्र अपलोड करने का एक मौका और मिला है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पोर्टल खोल दिया है।
एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि डीएससी और ओएसएसी प्रमाणपत्र अपलोड का यह आखिरी मौका है। इससे बाद पोर्टल नहीं खोला जाएगा। इससे पहले 12 जुलाई को भी सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए पोर्टल खोला गया था, परंतु आयोग के संज्ञान में आया कि कुछ अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए फिर पोर्टल खोला गया है। इसके बाद किसी भी प्रकार का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
