HEADLINES

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुवाहाटी में भव्य स्वागत

गुवाहाटी पहुंचे केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का एलजीबीआई हवाई अड्डे पर स्वागत करते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा।

गुवाहाटी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । दो दिवसीय असम दौरे पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित आज देर शाम गुवाहाटी पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुवाहाटी के बोरझार स्थित एलजीबीआई हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत किया। अमित शाह हवाई अड्डे से सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन के लिए रवाना हो गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री के असम आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। अमित शाह जिन रास्तों से गुजरेंगे उन सभी को काफी बेहतर तरीके से सजाया गया है। केंद्रीय मंत्री शाह प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। वहीं रात्रि विश्राम कोईनाधारा स्थित गेस्ट हाऊस में करेंगे। आगामी शुक्रवार को अमित शाह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

———

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top